प्रकृति अनुकूल कृषि
खेत सुधार से अधिकतम कृषि उत्पादन

PRO-NATURE AGRICULTURE
मित्र सूक्ष्मजीव, पोषण और कम्पोस्ट प्रकृति अनुकूल कृषि विधि का प्रमुख हिस्सा हैं।
कृषि कार्य प्रकृति से अभिन्न रूप से अन्तर्संबंधित है। प्रकृति अनुकूल कृषि खेत के दोहन के स्थान पर पोषण और संरक्षण पर आधारित है। प्रकृति अनुकूल कृषि क्लाइमेट परिवर्तन को और ज्यादा बढ़ावा देने के स्थान पर, कृषि उत्पादन बढ़ाने के साथ साथ पर्यावरण को सकारात्मक रूप से पोषित करती है .
bacter के जुझारू किसान अपनी फसलों के साथ
Bacter का उद्देश्य प्रकृति अनुकूल कृषि विधि के पीछे के विज्ञान को कृषकों तक पहुंचाना भी है ताकि किसान खुद सही फ़ैसले लेने में सक्षम हो सकें.































































बैक्टर के उच्च गुणवत्ता वाले कृषि उपयोगी सूक्ष्मजैविक कल्चर
Microbial Cultures Bio fertilizers जैव उर्वरक
बदलते क्लाइमेट में फसलों के लिए जरूरी मूलभूत तत्वों के मैनेजमेंट और रोग प्रतिरोधकता के लिए सूक्ष्म जीव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। Bacter® उच्च गुणवत्ता के कल्चर जैसे एजोटोबैक्टर, राइजोबियम, पीसबी, पोटाश घोलक आदि मित्र सूक्ष्मजीवों का उत्पादन करता है.
K-बैक्टर जैव उर्वरक के पोटाश घोलक सूक्ष्मजीव सॉइल पार्टिकल्स से बंधे हुए और पौधों के लिए अनुपलब्ध पोटैशियम को मोबलाइज़ करके उसे पौधों के लिए उपलब्ध करवाते हैं । यह विभिन्न प्रकार के खनिजों और चट्टानों में उपस्थित पोटैशियम को घुलित रूप में लाता है जिसे पौधे अपनी पोषण जरूरतों के अनुरूप ग्रहण कर सकते हैं।
Potash mobilizing bacteria, KMB
नाइट्रोजन स्थिरीकारक सूक्ष्मजीव Azotobacter हवा में उपस्थित नाइट्रोजन को अमोनियम रूप में बदलकर पौधे में नाइट्रोजन की पूर्ति करता है। अगर आप नियमित रूप से खेत में गोबर खाद या कम्पोस्ट का प्रयोग करते हैं तो एज़ोटोबैक्टर की कार्यक्षमता काफी बढ़ जाती है और बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं।
Azotobacter culture
Bacter® मानवता को समर्पित सूक्ष्मजीव विज्ञान
धान (Paddy) की फ़सल के लिए सावधानियां
मावठे के नुकसान से प्याज की फसल को कैसे बचाएं
लेखक परिचय:
सोयाबीन के प्रमुख कीट (Pests of Soybean)
जीवाणु कंपोस्ट (Microbial Compost)
मधुमक्खियों (Honeybee) को कीटनाशियों (Pesticide) से कैसे बचाएं?
यूरिया से मुक्ति, भाग-1
Agriculture में मैग्नीशियम (Magnesium) का रोल
पौधों की जड़ें (roots) और उनका सूक्ष्मजैविक (microbial) सम्बन्ध
अश्वगंधा (Ashwagandha) की जैविक खेती
जिप्सम
कद्दू (Pumpkin) की खेती: समस्याएँ और समाधान
भूमि का पीएच (pH) मान खेती को कैसे प्रभावित करता है?
कम्पोस्ट निर्माण (Composting)
यूरिया से मुक्ति, पार्ट-2
कार्बन (Carbon) और खेती
पोटाश (Potash) क्या है?
White Grub व्हाइट ग्रब का नियंत्रण
खेती में पोटैशियम के फायदे और स्त्रोत
बहुउद्देधीय जैविक खाद
Bacter technologies
51/1, Sahakari Sheet Grah Sanstha Maryadit, Shramik Colony, A.B. Road, Rau, Indore, Madhya Pradesh. PIN:453331
Contact: +91-7987051207
email: pushp.ind@gmail.com