बैक्टर संग उत्तम खेती
Bacter से खेत सुधारें
बैक्टर के मित्र सूक्ष्म जीव खेत की भौतिक और जैव रासायनिक दशा सुधारने में मददगार हैं। इनकी क्रियाओं से मिट्टी की संरचना में सुधार आता है जिससे खेत ज्यादा नरम और हवादार बनते हैं। खेतों की जुताई में लगने वाले समय और डीजल में उल्लेखनीय कमी आती है। जड़ों को ज्यादा हवा/आक्सिजन मिलने से बीजों का जर्मीनेशन और पौधों की बढ़वार बेहतर होती है। मित्र सूक्ष्म जीवों की उपस्थिति में पौधे खूब जड़ें विकसित करते हैं जिससे पोषक तत्वों का भरपूर अवशोषण होता है
Bacter से फसलों में पोषक तत्वों का अवशोषण बढ़ाएं
बैक्टर के मित्र सूक्ष्मजीवों की उपस्थिति में पौधे खूब जड़ें विकसित करते हैं जिससे पोषक तत्वों का भरपूर अवशोषण होता है. यही मित्र सूक्ष्मजीव जमीन में पड़े अघुलनशील फास्फोरस (Phosphorus), पोटाश (Potash), सल्फर (Sulphur), जिंक (Zinc), कैल्शियम (Calcium), आयरन (Iron) और सिलिकेट मिनिरल्स (Silicates) को घुलाशील रूप में परिवर्तित करते हैं. इन घुलित पोषक तत्वों को अवशोषित करके पौधे भरपूर उत्पादन देते हैं.
Bacter से खेतों में जैविक कार्बन की मात्रा बढ़ाएं
बैक्टर के मित्र सूक्ष्मजीवों की उपस्थिति में फसलें खूब जड़ें विकसित करती हैं। फसल कटाई के बाद यह बायोमास खेत में ही रह जाता है जिसे मित्र सूक्ष्मजीव विघटित ऑर्गैनिक कार्बन में बदल देते हैं. इस ऑर्गैनिक कार्बन में उपस्थित पोषक तत्व अगली फसल के काम आते हैं जिससे अगली फसल का भी उत्पादन और गुणवत्ता बढ़ जाती है। हर फसल के साथ यह चक्र आगे बढ़ता है और धीरे धीरे आपके खेतों की मिट्टी जीवंत मृदा यानी active soil में कन्वर्ट हो जाती है।
Bacter से पाएं भरपूर पैदावार और गुणवत्ता
पैदावार और गुणवत्ता अनेकों कारकों पर निर्भर होती है जिनमें से प्रमुख है पोषक तत्वों की उपलब्धता, पौधों का स्वास्थ्य और जड़ों की संख्या। बैक्टर के मित्र सूक्ष्मजीव पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ाने के साथ साथ पौधों में जड़ों की संख्या बढ़ाने में सहायक हैं। वे खेत का स्ट्रक्चर सुधारने मे भी सहायक हैं। जमीन हवादार बनती है। मित्र सूक्ष्मजीव पौधों में रोग रोधी क्षमता भी विकसित करते हैं। ये सारे फैक्टर मिलकर आपकी फसलों की गुणवत्ता और उत्पादन में उल्लेखनीय सुधार लाते हैं।
Bacter क्या है?
बैक्टर रासायनिक खेती और जैविक खेती का बेहतर तालमेल बैठा कर अधिक से अधिक उत्पादन लेने और जमीन की उर्वरता को फसल दर फसल बढ़ाने पर काम करता है। Bacter® सूक्ष्मजीव विज्ञान पर आधारित खेती इनिश्यटिव है, जो सूक्ष्मजीव-मिट्टी-पानी-हवा-पौधों के आपसी संबंधों और क्रिया-प्रतिक्रिया के अध्ययन और खेती में उसके अप्पलीकेशन पर आधारित है।
Bacter® में हम विगत कई वर्षों से कृषि सूक्ष्मजीव विज्ञान और फसलों में पोषण और रोग प्रबंधन पर किसानों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। सीमित जमीन और सीमित संसाधनों का उपयोग कर बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन निकालने के लक्ष्य की ओर चलते हुए हमने कई सफलताएं प्राप्त कीं हैं। विभिन्न प्रकार के पोषक तत्व/फर्टलाइज़र, सूक्ष्म पोषक, पेस्टिसाइड, हर्बीसाइड और फंगीसाइड का पौधों के मित्र सूक्ष्म जीवों पर क्या असर होता है और उसका सामना किस प्रकार किया जाए यह भी हमारे अध्ययन की विषयवस्तु है। फसल कुट्टी करने के बाद बचे अवशेष और खाँपों को शीघ्र विघटित कर कम्पोस्ट (ऑर्गैनिक कार्बन) में परिवर्तित करने के लिए लाभकारी सूक्ष्मजीवों पर भी सतत कार्य जारी है।
Bacter® ने लगातार दोहन के स्थान पर प्रकृति और वैज्ञानिक समझ से तालमेल बिठा कर भूमि सुधार और पोषण के माध्यम से गुणवत्ता युक्त उत्पादन निकालने की राह पकड़ी है; इसे हमने प्रकृति अनुकूल कृषि नाम दिया है। आइए हमसे जुड़कर अपनी खेती को और भी बेहतर बनाइये.
Bacter के साथ चलें समृद्धी की राह
उच्च गुणवत्ता के मित्र सूक्ष्मजीव कल्चर/Bio-fertilizers
मृदा मित्र (Mrida Mitra)
बैक्टर मृदा-मित्र (1 लीटर ) Azotobacter Bio-fertilizer Azotobacter नाइट्रोजन स्थिरीकारण करने वाला मित्र सूक्ष्मजीव है। यह पौधों की जड़ों के आसपास रहकर हवा की नाइट्रोजन को पौधों के लिए उपयोगी अमोनियम रूप में बदलता है। बैक्टर मृदा-मित्र को खेती में शामिल करके यूरिया और अन्य नाइट्रोजन वाले उर्वरकों की मात्रा में काफी कमी की जा…
जिंको बैक्टर (Zincobacter)
जिंको बैक्टर (1 लीटर ) जिंकोबैक्टर के सूक्ष्म जीव खनिज और अघुलनशील रूप में उपस्थित जिंक को पौधों के लिए उपलब्ध घुलनशील रूप में बदल देटे हैं। जिसे पौधे आसानी से अवशोषित कर सकते हैं। जिंक एक महत्वपूर्ण सूक्ष्म पोषक तत्व है पर इसकी उपलब्धता से फसल की उत्पादकता और व्याधियों में उल्लेखनीय प्रभाव पड़ता…
बैक्टर फॉस (Bacter Phos)
बैक्टर फॉस (1 लीटर ) Phosphate Solubilizing Bacteria (PSB) फास्फ़ोरस फसलों की पैदावार को प्रभावित करने वाला जरूरी पोषक तत्व है। पौधों को कोशिका विभाजन यानी बढ़वार, फूल आने, फूलों के फल में बदलने और फलों के सही आकार और वजन के लिए फास्फ़ोरस जरूरी है। बैक्टर फॉस के ताकतवर फास्फ़ोरस घोलक सूक्ष्मजीव इस अघुलनशील…
के-बैक्टर (K-Bacter)
के-बैक्टर (1 लीटर ) Potash Mobilizing Bio-fertilizer (KMB) K-बैक्टर सॉइल पार्टिकल्स यानी मिट्टी के कणों से बंधित पोटैशियम को मोबलाइज़ करता है। यह विभिन्न प्रकार के खनिजों और चट्टानों में उपस्थित पोटैशियम को घुलित रूप में लाता है जिसे पौधे अपनी पोषण जरूरतों के अनुरूप ग्रहण कर सकते हैं। Potassium की उपलब्धता से फसलों की…