जिंको बैक्टर (Zincobacter)
Zinc Solubilizing Bio-fertilizer (ZSB)
जिंक न सिर्फ इंसानों के लिए बल्कि पौधों की रोग रोधी क्षमता के लिए जरूरी तत्व है। जिंक विभिन्न प्रकार के प्रोटीन और एन्ज़ाइम का जरूरी हिस्सा है, जिंक की कमी से यह प्रोटीन अपना प्रापर काम नहीं कर पाते जिससे पौधे कमजोर और विभिन्न कीटों और बीमारियों के लिए ससेप्टिबल हो जाते हैं। जिंकोबैक्टर के सूक्ष्म जीव खनिज और अघुलनशील रूप में उपस्थित जिंक को पौधों के लिए उपलब्ध घुलनशील रूप में बदल देटे हैं। जिसे पौधे आसानी से अवशोषित कर सकते हैं। जिंक वैसे तो एक सूक्ष्म पोषक तत्व है पर इसकी कमी से फसल की उत्पादकता और व्याधियों में उल्लेखनीय प्रभाव पड़ता है।
केमिकल रूप में डाले गए जिंक को खेत के पोषण चक्र में बनाए रखने के लिए कम्पोस्ट और जिंकोबैक्टर का प्रयोग विशेष लाभप्रद है। ऐसा करने पर अच्छी उत्पादकता पाई जा सकती है और केमिकल लोड काम किया जा सकता है।
जिंकोबैक्टर का प्रयोग टमाटर, करेला, मिर्च, आलू, प्याज, लहसुन की खेती, फलों की बागवानी, कपास और गन्ने में विशेष लाभप्रद है।
फसलों में जिंकोबैक्टर का प्रयोग ड्रिप / स्प्रिंकलर / फ़्लड इरीगेशन या फिर कम्पोस्ट में मिला कर किया जा सकता है। प्रयोग से पहले इसे गुड बेसन में मल्टीप्लाइ करने की कोई आवश्यकता नहीं होती, सीधे प्रयोग किया जा सकता है।
Reviews
There are no reviews yet.