बैक्टर मृदा-मित्र
Azotobacter Bio-fertilizer (Liquid Based)

एज़ोटोबैक्टर से तो किसान भाई वाकिफ ही हैं। यह मुक्त रूप से नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाला मित्र सूक्ष्मजीव है। यह पौधों की जड़ों के आसपास रहकर हवा की नाइट्रोजन को पौधों के लिए उपयोगी अमोनियम रूप में बदलता है।
बैक्टर मृदा-मित्र को खेती में शामिल करके यूरिया और अन्य नाइट्रोजन वाले उर्वरकों की मात्रा में काफी कमी की जा सकती है।
जैसा कि नाम से स्पष्ट है नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने के साथ साथ यह म्यूकस का निर्माण करके मिट्टी के कणों को आपस में बंधित करता है जिससे जैविक रूप से मिट्टी की गुणवत्ता सुधरती है, पोषण क्षमता और पौधों को सपोर्ट करने की क्षमता में वृद्धि होती है।
अगर आप नियमित रूप से खेत में गोबर खाद या कम्पोस्ट का प्रयोग करते हैं तो एज़ोटोबैक्टर की कार्यक्षमता काफी बढ़ जाती है और बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं।
बैक्टर मृदा-मित्र का प्रयोग करके आप यूरिया के दुष्प्रभावों से बच सकते हैं। और अपने खेत की उत्पादकता और मिट्टी की क्षमता मे भी सुधार ला सकते हैं।
बैक्टर मृदा-मित्र का प्रयोग टमाटर, करेला, मिर्च, आलू, प्याज, लहसुन की खेती, फलों की बागवानी, कपास और गन्ने में विशेष लाभप्रद है।