Skip to content

बहुउद्देधीय जैविक खाद

Bacter® बहुद्देशीय कंपोस्ट

खेत से निकलने वाले अपशिष्ट और पशु मल-मूत्र को जैविक विधि द्वारा अपघटित कर, कम समय में ही खेत के लिए बहुउपयोगी जैविक खाद का निर्माण किया जा सकता है।

यह खाद निम्नलिखित तरीको से खेत के लिए लाभकारी होता है-

1- मृदा के जीवांश में वृद्धि

2- मृदा की जलधारण क्षमता में वृद्धि

3- मृदा की जैविक क्रियाशीलता में सुधार

4- मृदा के pH मान और EC में सुधार

5- रोग रोधी क्षमता में वृद्धि

6- पिछली फसल से प्राप्त पोषक तत्वों एवं सूक्ष्म पोषकों का अगली फसल में समुचित जैविक रुप में ट्रांसफर

7- पोषक तत्वों की लीचिंग (पानी के साथ बह जाना या मिट्टी की निचली परतों में चले जाना) में कमी

8- अपशिष्ट में पहले से उपस्थित रोगकारक सूक्ष्मजीवों का विनष्टीकरण

९- खाद को रोगकारकों के उगने के लिए अनुपयुक्त बनाना

Bacter® कंपोस्ट बनाने की विधि:

इस खाद का निर्माण बहुत ही आसन और सुलभ प्रक्रिया है जो अत्यंत कम समय में पूरी हो जाती है.

कृषि अपशिष्ट में उपलब्ध भूसे आदि को विघटित करना एक कठिन काम है। बहुद्देशीय सूक्ष्मजीव कंसोर्टियम के विभिन्न सूक्ष्मजीवों का चुनाव इसप्रकार किया गया है कि ये आपस मे मिलजुल कर अपघटन की क्रिया जल्द से जल्द पूरी करें।

1 लीटर बहुद्देशीय सूक्ष्मजीव कंसोर्टियम लगभग 4 टन जैविक खाद निर्माण के लिए पर्याप्त है।

1 लीटरकंसोर्टियम को 1 ड्रम ताजे पानी मे मिलाकर खेत के अपशिष्ट/भूसे और गोबर की 1 फीट मोटी परतें बनाते हुए छिड़काव करते जाएं।

इसप्रकार लगभग २ परतें हो जाने पर इस ढेर को पत्तों से या पॉलीथीन से ढक दें।

आवश्यकता होने पर10-15 दिन बाद ढेर पर पानी छिड़क कर नमीं बनाएं और पलटें।

25-30 दिन में सूक्ष्मजैविक प्रक्रिया के फलस्वरूप खाद पक कर तैयार हो जाएगा।

मूल्य और उपलब्धता:

बहुद्देशीय सूक्ष्मजीव कंसोर्टियम कल्चर की कीमत 450 रुपये प्रति लीटर है, जो १ ट्रोली गोबर और अपशिष्ट को कंपोस्ट करने के लिए पर्याप्त है. मोटे तौर पर एक क्विंटल खाद निर्माण के लिए इसकी कीमत १५ रुपये पड़ती है।

उपलब्धता की जानकारी के लिए 9926622048 पर व्हाट्सअप द्वारा पूछताछ कर सकते हैं।

https://bacter.in/potassium/