
बदलता क्लाइमेट, किसान का सबसे बड़ा सरदर्द है. यह किसान के लिए नई नई चुनौतियाँ खड़ी करता है. ऐसे रोग जो सामान्यतः किसी खास फसल में ही लगते थे, अब नई फसलों पर भी दिखने लगे हैं. ऐसी ही एक कीट जनित समस्या, रस चुसक कीट यानी एफिड, गेहूं में भी दिखने लगी है.
यह जैविक गेहूं उत्पादकों के लिए बड़ा challenge होने वाला है. इस रस चुसक कीट से लड़ाई के लिए लेडी बग किसान का मददगार हो सकता है. लेडी बग कीट भक्षी कीट हैं जो कोमल शरीर वाले कीटों जैसे रस सक कीटों को अपना भोजन बनाते हैं.

इस कीट का समुचित लाभ उठाने के लिए जरुरी है की आप हर प्रकार के कीटनाशकों के प्रयोग से बचें.

लेडी बग की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं. प्रकृति अनुकूल पर्यावरण में इनकी अच्छी संख्या देखने को मिलती है. इनका समुचित लाभ लेने के लिए खेत के आसपास ऐसे पौधे लगाने चाहिए जिनपर एफिड आसानी से आक्रमण करती है.