Skip to content

गेहूं में प्राकृतिक एफिड नियंत्रण

बदलता क्लाइमेट, किसान का सबसे बड़ा सरदर्द है. यह किसान के लिए नई नई चुनौतियाँ खड़ी करता है. ऐसे रोग जो सामान्यतः किसी खास फसल में ही लगते थे, अब नई फसलों पर भी दिखने लगे हैं. ऐसी ही एक कीट जनित समस्या, रस चुसक कीट यानी एफिड, गेहूं में भी दिखने लगी है.

यह जैविक गेहूं उत्पादकों के लिए बड़ा challenge होने वाला है. इस रस चुसक कीट से लड़ाई के लिए लेडी बग किसान का मददगार हो सकता है. लेडी बग कीट भक्षी कीट हैं जो कोमल शरीर वाले कीटों जैसे रस सक कीटों को अपना भोजन बनाते हैं.

Lady bug feeding on wheat aphids

इस कीट का समुचित लाभ उठाने के लिए जरुरी है की आप हर प्रकार के कीटनाशकों के प्रयोग से बचें.

lady bug का लार्वा, गेहूं के एफिड्स को खाता हुआ

लेडी बग की कई प्रजातियाँ पाई जाती हैं. प्रकृति अनुकूल पर्यावरण में इनकी अच्छी संख्या देखने को मिलती है. इनका समुचित लाभ लेने के लिए खेत के आसपास ऐसे पौधे लगाने चाहिए जिनपर एफिड आसानी से आक्रमण करती है.