Skip to content
जिप्सम

जिप्सम एक खनिज-रसायन है जिसका फार्मूला CaSO4.2H2O होता है. इसके साथ पानी के दो अणु भी जुड़े रहते हैं. यानि हाइड्रेटेड कैल्शियम सल्फेट. इस रूप में यह पानी में अघुलनशील होता है.

खेती में इसका मुख्य उपयोग मिट्टी से सोडियम हटाने के लिए किया जाता है. जिप्सम मिट्टी के सोडियम से क्रिया करके सोडियम सल्फेट का निर्माण करता है जो पानी में घुलनशील होता है और बारिश के साथ बह जाता है.

जिप्सम की खदान

मिट्टी में सोडियम की अधिकता होने पैर फसलों का उत्पादन प्रभावित होता है और धीरे धीरे वे बंजर होने लगती हैं. अत्यधिक सिंचाई और यूरिया का बेहिसाब प्रयोग मिट्टी में सोडियम का स्तर बढाता है.

कुछ लोग खेत में नमक यानी सोडियम क्लोराइड का भी प्रयोग करते हैं जो खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा काम है.

खेत की मिटटी के भौतिक और जैविक गुणों में  सुधार के लिए कम्पोस्ट का इस्तेमाल सबसे बेहतर कदम माना जाता है.