बैक्टर मैंगनीज़ (Bacter Manganese) 2Kg

मैंगनीज़ सल्फ़ेट ३०% / Manganese Sulphate 30%

मैंगनीज़ प्रकाश संश्लेषण के लिए महत्वपूर्ण ऑक्सीजन स्प्लीटिंग कॉम्प्लेक्स का केन्द्रीय तत्व है। यह प्रकाश संश्लेषण, श्वसन सहित रिऐक्टिव ऑक्सीजन स्पीशीज़ के नियमन में प्रमुख भूमिका में रहता है। पौधों में पाए जाने वाले २०% एन्ज़ाइम का कोफैक्टर है और पैथोजन डिफेन्स और हॉर्मोन सिग्नलिंग में इसकी भूमिका है। इसके साथ सल्फ़ेट रूप में उपस्थित सल्फर प्रोटीन और आवश्यक अमीनो ऐसिडस के निर्माण के लिए जरूरी पोषक तत्व है।